शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में पूर्णमासी पर कपसेड़ा गांव में मेले से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली आगे निकलने की होड़ में तिलहर-निगोही मार्ग पर जनयूरी गांव के पास पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से गांव बिहारीपुर आजमाबाद निवासी चालक अमित (25) व उनके पिता मुरली (53) की मौत हो गई। करीब 36 लोग घायल हुए हैं।

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बंथरा गांव के पास कपसेड़ा में जानकी प्रसाद महाराज का मेला हर पूर्णमासी पर लगता है। मंगलवार को बिहारीपुर में रहने वाले अमित के बेटे दीपक का मुंडन मेले में होना था। अमित ने गांव के दुर्विजय की ट्रैक्टर-ट्रॉली मांगी और खुद चलाकर परिजनों और परिचितों को लेकर मेले में आया। अन्य ग्रामीण गांव के सुधीर की ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे। बताया जाता है कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर करीब 65 लोग सवार थे।

मेला देखने के बाद शाम को लोग गांव लौट रहे थे। तिलहर की रेलवे क्रॉसिंग से आगे निकलने के बाद अमित व सुधीर में ट्रैक्टर आगे निकालने की होड़ लग गई। बताते हैं कि अमित का ट्रैक्टर आगे था। तेज गति से चलाने के दौरान उसने अचानक से ब्रेक लिए तो ट्रैक्टर व ट्रॉली पलट गए।

पीछे से आए सुधीर का ट्रैक्टर भी उसी में भिड़ गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक अमित व साथ में बैठे पिता मुरली की दबने से मौत हो गई। अन्य सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण भी दौड़ पड़े।

सूचना पर सीओ प्रयांक जैन, इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। विधायक सलोना कुशवाहा ने भी मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। 18 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भेजा गया। जबकि अन्य घायलों ने निगोही सीएचसी व निजी डॉक्टर से उपचार कराया है।

सूचना आने के बाद सीएमओ डॉ. आरके गौतम रात में सीएचसी में पहुंचे। उन्हें सीएचसी प्रभारी डॉ.करन नहीं मिले। डॉ.यासीन स्टाफ के साथ मरीजों को देख रहे थे। सीएमओ ने स्वयं मरीजों को देखने के साथ ही उपचार के बारे में अधीनस्थों को जानकारी दी। डिप्टी सीएमओ डॉ.आसिफ को तुरंत सीएचसी बुलाकर निगरानी में उपचार के लिए निर्देशित किया।

हादसे में मुन्नी देवी (35), धीरज वर्मा (18), प्रिंस (13), निशांत (7), रुचि (22), रामवती (24), रूबी (18), गोदा (35), राजकमल (15), पिंकी (17), पूजा (12), पूनम (28), प्रिंस (12), छाया (7), निर्देश (5), वर्षा (8), विष्णु (40), निशांत (9) आदि घायल हो गए। इन लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पिछले वर्ष अप्रैल में सुनौरा अजमतपुर के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नेशनल हाईवे पर गर्रा पुल के नीचे गिर गई थी। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद भी सबक नहीं लिया गया है।

सीओ तिलहर प्रयांक जैन ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को आगे निकालने की होड़ में हादसा हुआ है। दो लोगों की मौत हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ डॉ. आरके गौतम ने कहा कि सीएचसी पर 25 मरीज आए थे। इसमें 13 मरीजों को उपचार करने के बाद रेफर किया गया। एक मरीज की हालत काफी गंभीर होने के चलते आते ही रेफर कर दिया था।