
मैनपुरी| उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार को दूल्हा बरात लेकर निकलने ही वाला था कि मामा ने आकर हंगामा शुरू कर दिया। मामा की शर्त सुनकर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने मामा को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस पर दूल्हे ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
मामला बिछवां थाना क्षेत्र के नगला जीसुख गांव का है। गांव निवासी शाहरुख खान का निकाह कुरावली थाना क्षेत्र के रीछपुरा गांव निवासी टीना के साथ तय हुआ। बरात की सारी तैयारियां हो चुकी थीं। मंगलवार की सुबह दूल्हा बरात लेकर निकलने ही वाला था, तभी वनखड़िया निवासी दूल्हे के मामा अतरू बंजारा ने आकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
उनकी बात सुनकर लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने कहा कि भांजे से अपनी बेटी की शादी कराना चाहते थे। भांजे की शादी उनकी बेटी से ही होगी। कहा कि उनके बहनोई जबरदस्ती भांजे का निकाह दूसरी जगह कर रहा है। देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया। लोगों ने मामा को समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
इस पर दूल्हे ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस दूल्हे व कुछ अन्य लोगों को अपने साथ थाने ले गई। खबर पाकर दुल्हन भा अपने घर वालों के साथ थाने पहुंच गई। थाने में बंजारा समाज के लोग पहुंच गए। काफी देर तक मामा को समझाने का प्रयास किया गया। काफी देर बाद मामा ने अपनी जिद छोड़ी।
मामला शांत होने के बाद शाहरुख दुल्हन लेने के लिए बरातियों के साथ रवाना हुआ। दुल्हन भी ताने से अपने घर को लौट गई। भांजे की शादी में हंगामा करने वाले मामा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बचपन में ही भांजे के साथ तय कर दी थी। वह भांजे को अपना दामाद मान चुका था। लेकिन बहनोई ने दूसरी जगह शादी करा दी।
धमाकेदार ख़बरें
