
मुजफ्फरनगर। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के मजदूर परिवार के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान ने मदद का हाथ बढ़ाया। सुनीता ने परिवार पर बकाया चला आ रहा 52,637 रुपये का बिजली बिल अपनी जेब से जमा किया। इसके बाद मजदूर महिला के घर बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है।
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बाकरनगर की रहने वाली अनीता मजदूरी करती हैं। पति का निधन हो चुका है। अब वह दिव्यांग बेटे के साथ किसी तरह गुजर बस कर रही है। अनीता पर पिछले पांच साल से विद्युत निगम का बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। मजदूर महिला के लिए बकाया 52,637 रुपये चुकाना बेहद मुश्किल भरा रहा।
गर्मी के मौसम में परेशान महिला ने अपनी समस्या केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की पत्नी डॉ. सुनीता बालियान के समक्ष रखी। बिजली बिल संशोधित कराने के प्रयास हुए, लेकिन अनीता को ज्यादा राहत मिलती हुई नजर नहीं आई। डॉ. सुनीता मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों के साथ महावीर चौक स्थित बिजली निगम के कार्यालय पहुंची और अनीता का बिजली बकाया अपनी जेब से जमा कर दिया। बिल जमा होने से मजदूर के परिवार को राहत मिली है। भाजपा महिला मोर्चा की अंजलि चौधरी का कहना है कि महिला की समस्या का समाधान हो गया है, उसके घर में बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई है।
धमाकेदार ख़बरें
