मेरठ जनपद में सरधना क्षेत्र के छबड़िया गांव में चकरोड के विवाद में शनिवार रात को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। बताया गया कि एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें संदीप पुत्र महिपाल की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोगों के घायल हो गए हैं। उधर, जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

गांव छबड़िया में खेत की चकरोड के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। इस दौरान गांव में फायरिंग भी हुई। बताया गया कि गांव में ओमवीर पुत्र टीकम, पिंटू पुत्र ओमवीर और संदीप पुत्र महिपाल, प्रदीप पुत्र महिपाल, वीरेंद्र पुत्र रघुवीर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

वहीं शनिवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद एक पक्ष द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया। इस दौरान फायरिंग भी की गई, जिसमें संदीप की मौत हो गई। वहीं घायल प्रदीप व विरेंद्र को सीएचसी सरधना में भर्ती कराया है। प्रदीप व विरेंद्र को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं फायरिंग से गांव में सनसनी फैल गई। गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दोनों पक्षों की खेत की जमीन के बीच में तीन मीटर चकरोड का रास्ता है, जिसमें ओमवीर द्वारा तीन मीटर चकरोड छोड़कर पिलर गार्ड लिया गया था, इससे संदीप व अन्य की बुग्गी को रास्ते से ले जाने में दिक्कत हो रही थी। इसके चलते दोनों पक्षों में शनिवार को विवाद हो गया।