मेरठ। मेरठ के हस्तिनापुर में कस्बे की मनोहरपुर कॉलोनी में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, आसपास के लोगों ने बताया कि युवती के परिजन मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे, इसी दौरान उसने अपने घर में लगे पंखे में दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। वहीं, परिजन जंगल से वापस लौटे तो दरवाजा बंद देखकर वह घबरा गए। काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो युवती को पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका देख सभी के होश उड़ गए।

वहीं, पुलिस को युवती के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत का आरोप एक युवक पर लगाया है। पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर चल रही है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।