
उत्तर प्रदेश के औरैया में रविवार शाम की शाम को युवक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने ससुरालीजनों पर मारपीट और पत्नी को साथ न भेजने की वजह से भाई द्वारा आत्महत्या करने की तहरीर पुलिस को दी है. आत्महत्या से पहले मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है.
इसको लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, अटसू-हालेपुर मार्ग पर श्यामनगर स्थित रविंद्र शुक्ला के मकान में रविवार शाम करीब पांच बजे परिजनों ने गोली चलने की आवाज सुनी. इस पर परिजनों ने अंदर कमरे में जाकर देखा, तो राजा शुक्ला 27 वर्ष खून से लथपथ जमीन पड़ा था.
पेट में सीधी तरफ गोली लगने से खून बह रहा था. इस पर घर में कोहराम मच गया. शोरगुल सुनकर पड़ोसियों की भीड़ भी घर में जमा हो गई. परिजन आनन-फानन में घायल को सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
धमाकेदार ख़बरें
