
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं जिनकी मार्कशीट जारी की जानी है. कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस 18 मार्च से शुरू हो चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, UPMSP अप्रैल के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है.
बता दें कि यूपी बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बीते वर्षों के बोर्ड पैटर्न को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट 2 सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है जिसके लिए 258 मूल्यांकन केंद्रों पर 1.40 लाख से अधिक टीचर्स कॉपियों की चेकिंग कर रहे हैं. कॉपी चेकिंग कैमरे की निगरानी में हो रही है और सेंटर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है.
हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 258 केंद्र बनाए गए हैं. मूल्यांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू होकर 01 अप्रैल तक चलेगी.
परिषद ने लगभग 1.86 करोड़ हाई स्कूल परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त किए हैं. अन्य 54,235 परीक्षक 1.33 करोड़ इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियां चेक करेंगे. रिजल्ट से जुड़ी कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
धमाकेदार ख़बरें
