बिजनौर। बिजनौर के नगीना में कार को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही रोडवेज बस के पहिए के नीचे आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना के बाद बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

बताया गया कि हादसे में बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए। उधर, पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया।

मंगलवार शाम करीब सात बजे नगीना थाना क्षेत्र के गांव किरतपुर निवासी 28 वर्षीय प्रीतम सैनी बाइक से धामपुर जा रहा था। रेलवे माल गोदाम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा रही कार को ओवरटेक करते समय सड़क पर गिरने के बाद वह सामने से आ रही उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की बस के पहिए के नीचे आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई।

जिससे बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर दूसरी बस से रवाना किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।

इस घटना में मृतक प्रीतम की बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।