
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोराना के एक्टिव मरीजों की संख्या 488 रह गई है।
जिले में आज मिले कोरोना मरीजों में पटेल नगर से दो, देव पुरम से एक, जैन मिलन से एक, गांधी कॉलोनी से 4, नुमाईश कैम्प से एक, कचहरी कंपाउंड से दो, अंबा विहार से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, साउथ भोपा रोड से दो और इंदिरा कॉलोनी से दो संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा खतौली के बॉयज हॉस्टल से एक और मंसूरपुर से एक तथा चरथावल से भी एक पॉजिटिव मिला है।
अभी-अभीः गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक से पहले राकेश टिकैत ने दिया ये बडा बयान… https://t.co/Mv2za8Pbx0 @RakeshTikaitBKU @Dmbku @KisanUnion_BKU @Dmalikbku #Farmers #FarmerProtest
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 8, 2020
धमाकेदार ख़बरें
