
शामली। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। जिले में आज कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं, जबकि 12 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज जिले में नए 9 कोरोना पॉजिटिव की सूचना प्राप्त हुई है, इसके अलावा 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार जनपद में अब कुल एक्टिवेट केस की संख्या 101 रह गई है।
शामली में भारत बंद के दौरान जमकर हंगामा, पुलिस से झडप, दो पूर्व विधायकों सहित अनेक गिरफ्तार, देखें तस्वीरें https://t.co/gqdKSDpHsU @RLDparty @jayantrld #BharatBandh #FarmersProtest #shamli
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 8, 2020
धमाकेदार ख़बरें
