मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के छुटभैया बदमाश जेलों में बंद शातिर अपराधियों को आका मानकर अपराध कर रहे हैं। हत्या-लूट सहित कई गंभीर मामलों का खुलासा होने के बाद इन छूटभैया बदमाशों की पोल खुली है। मेरठ जोन के जिलों में कई नए बदमाश और 30 नए गैंग पुलिस ने चिह्नित किए हैं, इन गैंग से जुड़े बदमाशों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
प्रदेश में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला चल रहा है। अधिकांश शातिर अपराधी जेल में बंद है, लेकिन ये अपराधी जेल में बैठकर अपने गुर्गों के जरिये गैंग चला रहे हैं। पुलिस का दावा है कि मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़ व शामली जिलों में फिर से अपराध बढ़ रहा है। बागपत में भी शातिर अपराधी सुनील राठी को आका बताकर उसके गुर्गे लगातार हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। परमवीर तुगाना, प्रमोद समेत कई शातिर अपराधियों के नाम से रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या की जा रही है। बागपत पुलिस ने भी कई बड़े खुलासे किए जिसमें जेल में बंद शातिर अपराधियों द्वारा वारदात करने का खुलासा हुआ है। मुजफ्फरनगर में सुशील मूंछ व सागर मलिक समेत एक दर्जन से ज्यादा अपराधी जेल में हैं, लेकिन इनके नाम से लगातार वारदातें हो रही हैं। कई खुलासों में नए बदमाशों के नाम सामने आए हैं। जोन के आठ जिलों में नए बदमाशों के गैंग रजिस्टर पुलिस तैयार कर रही है। इन अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। – राजीव सभरवाल, एडीजी, मेरठ जोन
मेरठ जिले के योगेश भदौडा, उधम सिंह, कपिल समेत कई शातिर अपराधी जेल में बंद हैं, लेकिन इनके नाम पर लगातार घटनाएं हो रही हैं। शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट में ज्वेलरी शॉप में लूट, जागृति विहार में लूट के दौरान सर्राफा व्यापारी अमन जैन की हत्या, टीपीनगर में पीएनबी में लूटपाट समेत कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। जिसमें छूटभैया बदमाश मिले हैं। ये बदमाश जेल में बंद अपराधियों को अपना आका बता रहे हैं।