
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 39 कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही आज जिले में 30 मरीज स्वस्थ भी हुए है। आज जिले में कोरोना से 1 महिला मरीज की मौत भी हुई है। महिला का नाम बिरमा पत्नी राजू उम्र 45 साल निवासी जिला अस्पताल थी। जो कि 7 दिसंबर में कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी। जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 441 हो गए है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में लक्ष्मण विहार से 2, इंदिरा कॉलोनी से 1, देव पुरम से 1, नुमाईश कैंप से 2, जाट कॉलोनी से 1, नॉर्थ सिविल लाइन से 1, ब्रह्मपुरी से 1, भरतिया कॉलोनी से 1, रामपुरी से 1, संजय मार्ग और पटेल नगर से 1 -1, शहाबुद्दीनपुर से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1 और ए टू जेड कॉलोनी से 4 पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा अंकित विहार से 1, गांधीनगर से 1, ग्राम मुस्तफाबाद से 1, अलमासपुर से 1, आदर्श कॉलोनी से 1, रामपुर से 1 और एसकेडी सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज से 8 संक्रमित मिले हैं। मोरना के ग्राम रहकड़ा से 2, खतौली के लाडपुर से 1, बघरा के सोहंजनी से 1 और किनौनी से 1 पॉजिटिव मिला है। उन्होंने बताया कि आज 45 वर्षीय बिरमा पत्नी राजू की भी मृत्यु हो गई है, जिसके बाद ज़िले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 97 हो गयी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताई समस्याएं
मुजफ्फरनगर। कृषि उत्पादन मंडी समिति की विभिन्न समस्याओं को लेकर सभापति एवं नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने वार्ता, नगर मजिस्ट्रेट ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
जिलाध्यक्ष के साथ मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल और व्यापारी नेता श्याम सिंह सैनी भी मौजूद थे।
धमाकेदार ख़बरें
