दिल्ली महापंचायत में शामिल होने के लिए बिजनौर जनपद से काफी संख्या में किसान मंगलवार को रवाना हुए हैं। भाकियू मंडलाध्यक्ष बाबूराम तोमर, भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह ने रवाना होने से पहले कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के तहत दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह व मंडलाध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि महापंचायत में सरकार की वायदाखिलाफी, किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिला, निजी नलकूपों पर मीटर लगाने का मुद्दा, गन्ने का भाव नहीं बढ़ाना आदि मुद्दे उठाएं जाएंगे।

बता दें कि दिल्ली जाने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह, सरदार वरिंदर बाठ, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, कविराज सिंह, महिपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, मदन राणा आदि शामिल थे।