
मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव पमनावली के जंगल में एक वृद्ध का शव पड़ा मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह पमनावली निवासी किसान जगदीश ने अपने खेत मे खड़ी ईंख की फसल के बीच वृद्ध का शव पड़ा देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पमनावली चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। सीओ आशीष प्रताप व कोतवाल एचएन सिंह ने गांव पहुँचकर मामले की जानकारी ली। घण्टों की मशक्कत के बाद भी शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं जानवर द्वारा नोंचे जाने से शव के दो दिनों से खेत मे पड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया मृतक के शरीर पर चोट आदि का कोई निशान ना होने के चलते पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वृद्ध की मौत होने के कारण का पता चलने के बाद आगे कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कोतवाल एचएन सिंह ने बताया मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
शामली में पांच साल की बच्ची तथा किशोरी से बलात्कार, ये बहाना बनाकर दोस्त के घर लूटी इज्जत https://t.co/L2ZbHSwvhZ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 15, 2020
धमाकेदार ख़बरें
