
सहारनपुर। जनपद में यातायात नियमों को तोड़ने पर संभागीय परिवहन विभाग ने 127 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए हैं। इनमें सबसे अधिक 20 से 40 साल की आयु के युवा शामिल हैं। अब वह लाइसेंस को बहाल कराने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।
बार-बार नियम तोड़ने पर परिवहन विभाग ने अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक 127 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए हैं। इनमें सबसे अधिक दोपहिया और ओवरलोड वाहन शामिल हैं। यही नहीं सहारनपुर के मुकाबले मुजफ्फरनगर में 135 लोगों के लाइसेंस निलंबित हुए हैं, जबकि शामली में 96 निलंबित किए गए। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के लाइसेंस को जब्त कर लिया जाता है।
बार-बार यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होती है। पिछले एक साल के अंदर सहारनपुर में 127 ड्राइविंग निलंबित किए जा चुके हैं। चेकिंग के दौरान ही लाइसेंस को जब्त कर लिया जाता है।
धमाकेदार ख़बरें
