समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यूपी में बिजली संकट को लेकर योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर बिजली संकट पैदा किया है जिससे बिजली उत्पादन ठप हो जाए और सरकार बिजली घरों को निजी हाथों में बेच दे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं किया। बिजली कर्मचारियों की नौकरी छीन कर भाजपा सरकार दूसरों को नौकरी देने का झूठा सपना दिखा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ बिजली विभाग ही नहीं स्वास्थ्य शिक्षा, पीडब्ल्यूडी सभी विभागों में स्थिति बेहद खराब है, कोई काम नहीं हो रहा है भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली विभाग को घाटे में पहुंचा दिया है, जब से बीजेपी सरकार आई है। उत्तर प्रदेश में एक भी बिजली उत्पादन का कारखाना नहीं लगाया है। भाजपा बिजली कर्मचारियों के साथ प्रदेश की जनता को भी धोखा दे रही है, उसने बिजली उत्पादन ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में कोई काम नहीं किया।

राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि पार्टी ने संकल्प लिया है कि लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक दलों पर प्रतिशोध के तहत ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों से छापे डलवा कर परेशान और छवि खराब करने का प्रयास कर रही है। देश की जनता जानती है कि जो लोग भाजपा में शामिल हो जाते हैं, भाजपा की वैक्सीन ले लेते हैं, वह सीबीआई और ईडी से मुक्त हो जाते हैं।

अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्‍होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। सीमाओं पर स्थिति चिंताजनक है। भाजपा सरकार ने पूरे देश को संकट में डाला है। भाजपा शासित राज्यों में अन्याय और अत्याचार हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने देश में किसानों, नौजवानों, कर्मचारियों, व्यापारियों सभी से झूठे वादे किए हैं। अब एक-एक करके उसकी झूठे वादों की पोल खुल रही है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा बिजली संकट को भाजपा सरकार की देन बताते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के वादे, शिक्षामित्रों की समस्या के समाधान के वादे की तरह है, चुनाव से पहले भाजपा ने बिजली कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद कर्मचारियों से किया गया वादा पूरा नहीं किया आज पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली संकट पैदा हो गया है।