मुजफ्फरनगर। जनपद में नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में नगरपालिका द्वारा लाए गए गृह कर, जलकल टैक्स के नए स्लैब को लेकर सभासदों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान पीस लाइब्रेरी स्थल पर प्रस्ताव को लेकर भी सभासद आपस में बंट गए। सभासदों के हंगामे के बीच अचानक सफाईकर्मी भी बोर्ड बैठक में आ गए और मेजों पर चढ़ गए। दो साल से रुके अपने तीन माह के वेतन को दिए जाने की मांग करने लगे। इससे बोर्ड बैठक में अफरातफरी मच गई। नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल इस दौरान चुप बैठी रहीं, लेकिन बैठक का संचालन कर रहे उनके व्यक्तिक सहायक गोपाल त्यागी ने सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। सफाई कर्मचारी अपने वेतन की मांग से कम पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। दोपहर तक बोर्ड बैठक में हंगामा जारी रहा।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में नगरपालिका बोर्ड बैठक में पहले सभासद, फिर सफाई कर्मियों का...