पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच रोमांचक मुकाला चल रहा है. शुरुआत के रुझानों में महागठबंधन आगे नजर आ रही थी लेकिन एनडीए ने अपनी स्थिति में लगातार सुधार किया और अब बढ़त के मामले में बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों के आंकड़े के पहुंच गया है. बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा राज्य की बांकीपुर सीट से उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, लव इस सीट पर बीजेपी के नितिन नबीन से पीछे चल रहे हैं. गौरतलब है कि लव का मुकाबला तीन बार के बीजेपी विधायक नितिन नवीन से है.
बिहार विधान सभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे लव सिन्हा इस चुनाव में अब तक पीछे चल रहे हैं. उनके सामने द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष और बिहार की सीएम पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी की चुनौती थी, तो बीजेपी के नितिन नबीन तीसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. वो दो बार से विधायक हैं और तीसरी बार विधायक बनने की राह पर हैं. मौजूदा समय में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. खबर लिखे जाने तक लव सिन्हा 18744 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
लव सिन्हा का नाम बिहार की राजनीति में नया है लेकिन ये नाम लोगों के लिए नया नहीं है. लव सिन्हा राजनीतिक और फिल्म बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं. उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा अव्वल एक सफल अभिनेता और फिर एक सफल नेता रह चुके हैं और उनकी बहन सोनाक्षी सिन्हा भी बॉलीवुड में एक सफल एक्ट्रेस हैं. लव सिन्हा ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई लेकिन उनकी सिक्का चला नहीं. जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में काम कर चुके एक्टर लव सिन्हा इस बार बिहार चुनाव से राजनीति में डेब्यू कर रहे हैं. 37 साल के लव सिन्हा को पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया है. यह सीट पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में आती है, जहां से शत्रुघ्न सिन्हा दो बार 2009 और 2014 में सांसद चुने जा चुके हैं. हालांकि तब वो बीजेपी में थे और अब वो कांग्रेस में हैं.
अभी अभीः भीषण आतंकी हमले से दहली दुनिया, 50 लोगों के सिर कलम करके किये टुकडे-टुकडे https://t.co/otLCa9Z71E
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 10, 2020