भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक अपनी दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बंद करने जा रहे हैं. इन विशेष एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 15 फरवरी 2023 को ‘अमृत कलश ‘नाम से 400 दिन की अवधि के लिए स्पेशल एफडी लॉन्च की थी. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी और आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी की ब्याज दिया जा रहा है.

मान लीजिये अगर आप एसबीआई की इस स्पेशल स्कीम के तहत 1 लाख रुपये की एफडी कराते हैं, तो 400 दिनों की अवधि पूरी होने पर आपको आम निवेशकों कुल 8,017 रुपये ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों 8,600 रुपये इंटरेस्ट मिलेगा.

एफडी कराने के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, घर बैठे एसबीआई योनो ऐप के जरिए भी निवेश कर सकते हैं.

देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक की ‘सीनियर सिटीजन केयर एफडी’ में 7.75 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है.

बता दें कि पिछले एक साल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के कारण बैंकों ने भी एफडी पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है. कई बैंक और एनबीएफसी एफडी पर ज्यादा इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं.