
मुजफ्फरनगर। दो वर्ष पूर्व उधार दी गयी रकम को वापस मांगने पर आरोपी ने अपने साथियों सँग मिलकर महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट की है। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव तेवड़ा निवासी महिला शहनाज ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि दो साल पहले गांव के व्यक्ति ने अपने भाई की शादी के लिये उसके परिवार से एक लाख रुपये उधार लिये थे तथा तीन माह बाद लौटने का वादा किया था। समय बीत जाने पर कई बार आरोपी से पैसे मांगें गये तो वह टालमटोल करता रहा। बुधवार को पति की गैरमौजूदगी में वह अपनी बेटी के साथ घर पर मौजूद थी तभी आरोपी अपने तीन साथियों को साथ लेकर घर में घुस आया व गाली गलौज करते हुए शहनाज व उसकी बेटी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है।
धमाकेदार ख़बरें
