चांदपुर| बिजनौर जनपद के चांदपुर थानाक्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सा परीक्षण कराने सीएचसी आए से 151 का आरोपी फरार होने पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर निलंबित करते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव ककराला निवासी सुरेशना पत्नी अमर सिंह ने थाना चांदपुर पर अपने बेटे ललित के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था कि उनका बेटा ललित आये दिन उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज करता है तथा घर के सामान में तोडफोड़ करता है।

पुलिस द्वारा जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ललित को शांतिभंग की आशंका में सोमवार गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस आरोपी को न्यायालय उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश करने से पूर्व मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी स्याऊ लेकर पहुंची थी। ललित लघुशंका की बात कह कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधिक्षक नीरज जादौन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी की आंख्या पर पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानते हुए मुख्य आरक्षी रोहित, कांस्टेबिल पंकज, कांस्टेबिल हरिओम लो निलंबित तथा प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण को निर्देशित किया गया है कि जांच कर सात दिवस में जांच कर आख्या प्रेषित करने के निर्देशित किया है।