नई दिल्ली। नई पीढ़ी अब पुराने कामों को छोड़ नए रास्ते चुन रही है। वे अपने सपनों के हिसाब से जीते हैं। समाज की ज़रूरतों को समझकर नए काम और नौकरियां बन रही हैं। उन्हें पुराने तरीकों की ज़रूरत नहीं। इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली 42 साल की अनिको रोज़ ने भी ऐसा ही एक नया काम शुरू किया है और उससे अच्छी कमाई कर रही है। अगर आपको अकेलापन महसूस हो रहा है, तो आप अनिको की मदद ले सकते हैं। यही उनका काम है।
हमारी ज़िंदगी भागदौड़ भरी है। इस भागदौड़ में हम छोटी-छोटी बातों पर भी परेशान और थक जाते हैं। साथ देने वाला, गले लगाने वाला कोई नहीं होता। अनिको रोज़ इसी कमी को पूरा करती हैं। आपके दुःख और सुख के पलों में, आपके भावुक पलों में आपके साथ खड़ी रहने वाली प्रोफेशनल कडलर या हगर। आपके दुःख और सुख के पलों में भावुक सहारा देने के लिए अनिको रोज़ 7,500 रुपये प्रति घंटा लेती हैं।
अनिको रोज़ इस क्षेत्र में अकेली नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में हगर की मांग बढ़ रही है। वे आपके साथ नहीं रहते, लेकिन आपके मुश्किल पलों में प्रोफेशनल तरीके से साथ देते हैं। अनिको कहती हैं कि तनाव और अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के लिए गले लगना बहुत आरामदायक होता है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अनिको रोज़ ने तीन साल पहले यह नया काम चुना था। आज वे इस क्षेत्र की एक्सपर्ट हैं। सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट के ज़रिए लोग अनिको से संपर्क करते हैं। अनिको का मानना है कि इंसानी स्पर्श सुख का एक ज़बरदस्त एहसास है। किसी को गले लगाना, चाहे कुछ सेकंड के लिए ही सही, खुशी बढ़ाता है और तनाव कम करता है।
कडलिंग एक्सपर्ट अनिको रोज़ अपनी सेवाओं के लिए अच्छा पैसा लेती हैं। प्रति घंटे 70 पाउंड (करीब 7,400 रुपये)। अनिको रोज़ के ज़्यादातर क्लाइंट 20 से 65 साल के बीच के हैं। कई लोग एक घंटे का सेशन चुनते हैं। सुकून, आराम और भावुक सहारे के लिए कई लोग अनिको से संपर्क करते हैं। अनिको बताती हैं कि उनके कई क्लाइंट रेगुलर हैं।