लखनऊ। इंदिरानगर के तकरोही निवासी मोहिनी (17) ने फोन पर बात करते हुए मंगलवार शाम फंदा लगा लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। भाई आकाश ने बताया कि बहन की शादी टूट गई, लेकिन वह उसकी लड़के से फोन पर बात करती थी। भाई ने युवक से पूछताछ की मांग की है।
आकाश ने बताया कि पिता छोटेलाल मजदूरी करते हैं। मंगलवार शाम वह घर लौटे तो पता चला कि मां सोनावती, छोटे भाई के साथ गेहूं पिसवाने गई थीं। पिता बाजार गए थे। घर में मौजूद एक छोटे भाई ने बताया कि मोहिनी, मां के फोन नंबर से काफी देर तक किसी से बात कर रही थी।
इसके बाद रोते हुए कमरे में चली गई। आकाश कमरे में गया तो बहन को दुपट्टे पंखे के सारे लटकता देखा। परिजन मोहिनी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहिनी के भाई ने बताया कि तीन माह पहले बाराबंकी के रहने वाले युवक से मोहिनी की शादी तय की थी। युवक के पिता ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल, एक लाख रुपये और चेन मांग रहे थे। रुपये का इंतजाम न होने पर लड़के वालों ने शादी तोड़ दी थी।