नई दिल्ली। अंक ज्‍योतिष के जरिए व्‍यक्ति के स्‍वभाव-व्‍यवहार से लेकर उसके भविष्‍य, आर्थिक स्थिति, सेहत, करियर आदि के बारे में जाना जा सकता है. अंक शास्‍त्र में गणनाएं मूलांक के आधार पर की जाती हैं. मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख के अंकों का जोड़ होता है. जैसे किसी भी महीने की 2, 20, 11 य 29 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 2 होगा. अंक ज्‍योतिष में इस मूलांक में जन्‍मे लोगों की कुछ ऐसी विशेषताएं बताईं हैं, जो उन्‍हें बेहद लकी बनाती हैं.

अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 2 वाले जातक बहुत बद्धिमान होते हैं. उनका बुद्धि चातुर्य उन्‍हें जीवन में खूब सफलता दिलाता है. वे यदि अपनी योग्‍यताओं को देखकर करियर चुनें तो खूब पैसा भी कमाते हैं. अपनी बुद्धि के कारण वे सम्‍मान भी पाते हैं. इन लोगों में विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्‍मत न खोने का कमाल का हुनर होता है.

मूलांक 2 के जातक वैसे लेखन या रचनात्‍मक कामों में अच्‍छी सफलता पाते हैं लेकिन यदि वे व्‍यापार करें तो खूब पैसा और नाम कमाते हैं. इनकी मीठी वाणी कस्‍टमर्स को इनसे दूर नहीं जाने देती है. इन लोगों के राजनीति में सफल होने के भी अच्‍छे योग होते हैं.

मूलांक 2 के जातकों की बस एक समस्‍या होती है कि वे तुरंत निर्णय नहीं ले पाते हैं. ना ही अपनी बात किसी से कह पाते हैं. इस कारण उन्‍हें कई बार नुकसान उठाना पड़ता है. इन जातकों के लिए 2, 11 20 और 29 तारीख शुभ होती है. साथ ही इनके लिए शुभ दिन मंगलवार होता है.