नई दिल्ली. ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों का राजा सूर्य 17 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है। सूर्यदेव देर रात 01 बजकर 05 मिनट पर कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेंगे। सूर्य इस राशि में 17 सितंबर 2022, शुक्रवार देर रात 01 बजकर 02 मिनट तक रहेंगे और फिर अपना पुनः गोचर करते हुए कन्या राशि में विराजमान हो जाएंगे। सूर्य के इस गोचर का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। लेकिन इन पांच राशियों की किस्मत सातवें आसमान में होगी।
मेष राशि
सूर्य इस राशि में पांचवें स्थान में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। नौकरी में पदोन्नति के आसार के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यापार में दोगुना लाभ मिलेगा। वहीं जो जातक नई नौकरी की तलाश में है अब उनकी तलाश पूरी होगी।
मिथुन राशि
इस राशि में सूर्य तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में व्यक्ति को हर काम में सफलता प्राप्त होगी। परिवार के लोगों का पूरा साथ मिलेगा। यात्रा के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता मिलेगी।