बुलंदशहर। थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित अधेड़ के एक और काले कारनामे का खुलासा हुआ है। आरोपी का अपनी ही पोती के साथ दुष्कर्म करने का एक वीडियो इंटरनेट मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पीड़ित किशोरी के पिता ने अपने ही पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने 16 अगस्त को गांव के ही अधेड़ पर उसकी पुत्री के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। केवल चार दिन बाद ही आरोपी के सगे पुत्र ने ही अपने पिता के खिलाफ तहरीर देकर उसके द्वारा गोद ली गई 5 वर्षीय पुत्री के साथ भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। अधेड़ की इस हरकत का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने अधेड़ के खिलाफ़ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।16अगस्त को ही आरोपी को एक अन्य छेड़छाड़ के मामले में जेल भेज दिया गया हैं।