नई दिल्ली. हाथ की लकीरें इंसान का भाग्य बिगाड़ती-संवारती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ये रेखाएं इंसान को बना भी सकती हैं और तबाह भी कर सकती हैं. आज हम आपको ऐसी ही रहस्यमयी रेखाओं के बारे में बताएंगे, जिनके तार हमारी किस्मत से जुड़े हैं. पामिस्ट्री में इसे ‘मिस्टिक क्रॉस’ कहते हैं. आइए एस्ट्रोलॉजर प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि हथेली पर ये मिस्टिक क्रॉस कहां बनता है और इसका अर्थ क्या होता है.
कहां बनता है मिस्टिक क्रॉस?
हथेली पर जब हृदय और मस्तिष्क की रेखाओं के बीच मौजूद गैप में लकीरों से क्रॉस का निशान बनता है तो उसे मिस्टिकल क्रॉस कहते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों की हथेली पर ये मिस्टिक क्रॉस बनता है, वे बहुत लकी होते हैं. फिर भले ही ये क्रॉस किसी भी हथेली पर बने.
मिस्टिक क्रॉस के फायदे
ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों की हथेली पर ये मिस्टिक क्रॉस बनता है वो जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं. ये लोग बहुत ज्यादा धार्मिक होते हैं और हमेशा लोगों की मदद को तैयार रहते हैं. ये लोग अपने हिस्से की चीजें भी दूसरों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं. इन्हें हमेशा दूसरों के सुख-दुख की चिंता रहती है. आज के कलियुग में ऐसे लोग देवता तुल्य माने जाते हैं. ये लोग कभी दूसरों के काम में बाधा पैदा नहीं करते हैं.
तरक्की के मजबूत योग
जिन लोगों के हाथ में ये मिस्टिक क्रॉस होता है, वो जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं. इनके जीवन में शोहरत और पैसा अचानक से आता है. ये लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनकी जानकारी का स्तर सामान्य की तुलना में जबरदस्त होता है. इन लोगों पर गुरुदेव बृहस्पति की खास कृपा रहती है. एक और खास बात, अगर ये क्रॉस बृहस्पति की अंगुली के नीचे यानी इंडेक्स फिंगर (अंगूठे के बगल वाली अंगुली) के नीचे हो तो ऐसे लोग बहुत ज्यादा किस्मत वाले होते हैं.
जिन लोगों के हाथ पर ये मिस्टिक क्रॉस होता है, आर्थिक मोर्चे पर वे कभी तंगी का सामना नहीं करते हैं. रुपया-पैसा हमेशा चलकर इनके पास आता है. इन लोगों में बैंक-बैलेंस को मेंटेन रखने की जबरदस्त कला होती है. ये लोग दूसरों को आकर्षित करने में बड़े माहिर होते हैं. इनके व्यक्तित्व में ऐसा गुण होता है कि लोग खुद इनके करीब आना पसंद करते हैं. ये लोग ना सिर्फ अपने व्यवहार, बल्कि गजब की क्रिएटिविटी से भी लोगों को इम्प्रेस करना बड़े अच्छे से जानते हैं.