हरियाणा के पानीपत क्षेत्र में यमुना नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबे दरगाहपुर निवासी युवक का शव बरामद कर लिया गया। परिजनों ने युवक की हत्या की भी आशंका जताई थी।
क्षेत्र के गांव दरगाहपुर निवासी सुभाष का पुत्र मयंक उर्फ तरुण रविवार की रात्रि मे संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया था। जिसका मंगलवार की सुबह शव नदी में तैरते हुए मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद मयंक का शव गमगीन माहौल में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।मृतक मयंक के पिता सुभाष द्वारा मयंक के तीन दोस्तों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई थी।जिसमे तीनों दोस्तों पर मयंक की हत्या करने का आरोप लगाया गया है, हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है।