नई दिल्ली. स्वप्नशास्त्र के अनुसार मनुष्य जो भी सपने देखता है, वे उसे आने वाले समय को लेकर सचेत करते हैं. कभी-कभी कुछ सपनों का विपरीत प्रभाव भी होता है. जैसे कुछ अच्छे सपने बुरे संकेत देते हैं और कुछ भयावह सपने हमारे जीवन में नई उमंग लेकर आते हैं. वहीं कुछ सपने अच्छे होते हैं, उनका फल शुभ प्राप्त होता है और कुछ भयावह सपनों का अंजाम भी बुरा ही होता है. आज हम उन सपनों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार यदि इन सपनों को किसी से साझा किया जाता है तो इनका शुभ फल कम हो जाता है. आइए जानते हैं वे कौन से सपने हैं, जिन्हें किसी से साझा नहीं करना चाहिए.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में मृत्यु दिखाई देती है तो ऐसे सपने को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. ये सपना संकेत देता है कि आपके दुख दूर होने वाले हैं और आप कष्टों से मुक्ति पाने वाले हैं.
स्वप्नशास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में चांदी का कलश दिखाई देता है तो यह सपना शुभ माना जाता है. इस सपने का संकेत है कि आप सारे कष्टों से मुक्ति पाने वाले हैं.
यदि किसी व्यक्ति के सपने में चांदी से भरा हुआ कलश दिखाई देता है तो यह सपना बेहद लाभकारी माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं.
स्वप्नशास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के सपने में लाल फूल का बगीचा दिखाई देता है, तो इस सपने का अर्थ है कि उसके घर में बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है.
स्वप्नशास्त्र में मृत्यु को लेकर वर्णन मिलता है कि यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद की या किसी दूसरे की मृत्यु देखता है तो यह सपना शुभ होता है, और यदि इस विषय में किसी से चर्चा की जाती है तो आपकी खुशियों को नजर लग सकती है, इसलिए आप इन सपनों को किसी से भी साझा ना करें.