ग्वालियर। एक छात्र का स्कूल कैंपस में पटाखा फोड़ना प्रिंसिपल को इतना बुरा लगा कि उसने बच्चे को खूब डांट लगा दी। इसके बाद बच्चे को उसके टीचर ने भी डांटा। प्रिंसिपल ने बच्चे को स्कूल से निकालने की भी धमकी दी। बच्चा इतना सहम गया कि उसने घर आकर पंखे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाला छात्र बारहवीं में पढ़ता था। मृतक छात्र की उम्र 16 साल थी। यह मामला ग्वालियर के तेकनपुर क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि बीते 3 नवंबर को एक निजी स्कूल में कुछ बच्चों ने पटाखे फोड़े थे। इस दौरान प्रिंसिपल ने एक बच्चे को खूब डांट लगा दी।

प्रिंसिपल और एक क्लास टीचर ने बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल से निकालने की धमकी दी और भरी क्लास में खूब डांटा। छात्र घर आया और अपने कमरे में चला गया। इसके बाद उसने कमरे में लटक कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने पर केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।