लखनऊ। दहेज और बाल विवाह के खिलाफ CM योगी का आह्वान, बोले- सब मिलकर करें कुरीतियों का खात्मा सीएम योगी आदित्यनाथ ने दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खात्मे के लिए समाज के सभी लोगों से एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया। कहा कि आज सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तबकों को मिल रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खात्मे के लिए समाज के सभी लोगों से एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया। सोमवार को गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र स्थित चंपा देवी पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह बंधन में बंध रहे 1192 जोड़ों को उन्होंने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तबकों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि 2017 जब प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी तो यह पता चला कि दहेज के चलते आर्थिक अभाव में कई गरीब कन्याओं का विवाह नहीं हो पाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई। सीएम ने कहा कि पहले 31 हजार और अब 51 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश के दो लाख से अधिक जोड़ो का विवाह इस योजना में सम्पन्न कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। एक करोड़ से अधिक लोगों को पेंशन दी जा रही है।
सीएम ने कहा कि कोरोना काल खंड में 15 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क राशन दिया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में हर धर्म-जाति के जोड़ों का विवाह हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको यहां आने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब बाल विवाह नहीं होने देंगे। दहेज जैसी कुप्रथा को खत्म करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 600 फरियादियों की फरियादें सुनी। उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा।
गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही किया। सोमवार की भोर में सीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर फरियादियों से मुलाकात की। जनता दर्शन के दौरान उन्होंने एक-एक फरियादी से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनी। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को सौंपकर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएम ने 600 से अधिक फरियादियों की फरियादें सुनीं।