नई दिल्ली। सांप का नाम सुनकर ही लोगों को डर लगने लगता है. अक्सर कई बार घर में सांप निकल आते हैं. कुछ लोग घर में सांप के दिखाई देने की घटना को सामान्य मानते हैं, लेकिन शगुन शास्त्र में इसका महत्व बताया गया है. घर में सांप का दिखाई देना शुभ व अशुभ संकेत हो सकता है. शगुन शास्त्र के अनुसार, सांप का दिखाई देना कब शुभ और कब अशुभ होता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सांप कहां दिखाई देता है और वह किस रंग का है. जानते हैं सांप दिखाई देना कब शुभ होता है.

पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि शगुन शास्त्र में सांप के दिखाई देने के शुभ व अशुभ संकेत बताए गए हैं. यदि घर में काला सांप दिखाई दे तो यह शुभ संकेत माना जाता है. कहते हैं कि इसका अर्थ है कि आप पर भगवान शिव की कृपा होने वाली है. आपको जल्द ही कामयाबी मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है. काले सांप का दिखाई देना दंपत्ति के बीच प्रेम व स्नेह
बढ़ने का संकेत है. साथ में यह संतान प्राप्ति की ओर भी इशारा करता है.

इसी तरह काले सांप का बच्चा घर पर आना भी शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका अटका हुआ कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है. अगर घर पर सफेद सांप आए तो समझ लीजिए कि आपका भाग्य उदय होने वाला है क्योंकि सफेद सांप का दिखाई देना बेहद दुर्लभ होता है. यह इस बात का संकेत है कि आप पर धन की वर्षा होने वाली है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होने वाली है.

अगर घर में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो यह आपको जीवन में तरक्की होने का संकेत है. इससे आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है. हरे रंग का सांप भी शुभ होता है, इसके दिखाई देने का मतलब है कि आपकी सारी परेशानियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं.