नई दिल्ली। रक्षाबंधन में अब केवल एक दिन शेष बचा है. सभी घरों में त्योहार की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सभी भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं.

हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक भाईयों को इस त्योहार पर भूलकर भी कुछ चीजें अपनी बहनों को गिफ्ट (Gift) नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से उनका जीवन परेशानियों से घिर जाता है. आज हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी अपनी बहनों को उपहार में नहीं देना चाहिए.

शीशे से बनी चीजें गिफ्ट न करें
कई सारे लोग रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को फोटो फ्रेम या शीशे से बनी कोई चीज उपहार में देते हैं. सनातन धर्म के मुताबिक ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता आती है. ऐसे में रक्षाबंधन पर बहनों को शीशा या शीशे से जुड़ी किसी भी चीज को भूलकर भी गिफ्ट न करें. उन्हें इस दिन बहनों को नाइफ सेट भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए. ये सब चीजें परिवार में प्रतिकूलता लाती हैं.

बहनों को तोहफे में न दें रुमाल
चाहे रक्षाबंधन हो या कोई सामान्य दिन, कभी भी अपने परिजनों को तोहफे में रुमाल नहीं देना चाहिए. रुमाल देना एक तरह से विदाई का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे देने या लेने से हमेशा परहेज करना चाहिए. ऐसी चीज व्यक्ति के जीवन में कष्ट लेकर आती हैं. इंसान को हमेशा खुद ही रुमाल खरीदकर इस्तेमाल करना चाहिए. उसे गिफ्ट में मिले रुमाल का यूज नहीं करना चाहिए.

इस रंग के कपड़ों से करें परहेज
रक्षाबंधन पर बहनों को कपड़ें भेंट देना एक सामान्य परंपरा है. ऐसा करना अच्छा माना जाता है लेकिन आप भूलकर भी बहनों को काले रंग के कपड़े गिफ्ट न करें. काला रंग दु:ख, कष्‍ट और तकलीफों का प्रतीक माना जाता है. इसे मृत्‍युकारक भी कहा जाता है. इसलिए तीज-त्योहार और अन्य शुभ मौकों पर हमेशा काले रंग के कपड़े उपहार में देने से परहेज करना चाहिए.

जीवन की प्रगति रोकती है घड़ी
कई सारे लोग रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को घड़ी गिफ्ट करते हैं. माना जाता है कि घड़ी जीवन में होने वाली प्रगति को रोकती है. घड़ी कई बार रुक भी जाती है या खराब हो जाती है. जिसे अनिष्ट का संकेत माना जाता है. इसलिए रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को उपहार में घड़ी न दें.

भूलकर भी बहनों को न दें ये गिफ्ट
लड़कियों के लिए फेविरट सैंडल या जूते पाने की चाहत रखना एक सामान्य बात है. अपनी बहनों की खुशी को देखते हुए बहुत सारे भाई रक्षाबंधन पर इन चीजों को गिफ्ट कर देते हैं. माना जाता है कि ये चीजें जुदाई का प्रतीक होती हैं. इन्हें तोहफे में देने से भाई-बहन के रिश्तों के बीच दूरियां आ जाती हैं. इसलिए कभी भी रक्षाबंधन पर बहनों को जूते-सैंडल्स गिफ्ट नहीं किए जाने चाहिए.