ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इसलिए माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों में बसंत पंचमी पर पीले रंग का विशेष महत्व है. इस दिन विधिविधान से मां सरस्वती की पूजा करने से भक्तों को विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी के दिन पड़ रहा है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन पीले रंग का विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है. इस दिन पीले रंग का इस्तेमाल करने से मां सरस्वती की कृपा से व्यक्ति को बुद्धि और धन की प्राप्ति होती है.
1- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले रंग की बर्फी या लड्डू का भोग लगाएं. इसके बाद इस भोग को 7 कन्याओं में बांट दें. इससे मां सरस्वती के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.
2- अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है या पढ़ाई में मन नहीं लगता,तो उसके हाथों से किसी गरीब व्यक्ति को पीले रंग की वस्तु जैसे केला, दाल, पीले वस्त्र, शिक्षा आदि से जुड़ी चीजों का दान कराएं. इससे मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है.
3- जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति और स्मरण शक्ति के विकार के लिए बसंत पंचमी पर पीले रंग के वस्त्र धारण करें. इसके साथ ही, दो मुखी दीपक जलाएं और विश्वविजय सरस्वती कवच का पाठ करें.
4- अगर किसी जातक के दांपत्य जीवन में तनाव बना हुआ है तो बसंत पंचमी पर दूध में हल्दी मिलाकर देवी सरस्वती का अभिषेक कर दें. इससे व्यक्ति की वाणी में मिठास आता है.
5- बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को भोग में मीठे चावल अर्पित करें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. वाणी पर नियंत्रण करने की क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है.
6. अगर किसी जातक को शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट आ रही है,तो बसंत पंचमी के दिन 108 पीले फूल देवी सरस्वती को अर्पित कर दें. इतना ही नहीं, ओम ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः मंत्र का एक माला जाप करने से समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.