नई दिल्ली. वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर राशि के इंसान का व्यक्तित्व उस राशि के ग्रह के जैसा होता है. कुछ का स्वभाव मधुर तो कुछ बुरा बोलने वाले होते हैं. वैसे ही कुछ लोग बचपन से कम में भी संतुष्ट हो जाते हैं तो कुछ समझाता नहीं करते है. ऐसे लोगों की शौक दूसरों से अलग और मंहगे होते हैं. या तो ये लोग सिल्वर स्पून लेकर पैदा होते हैं या फिर खुद को इतना काबिल बना लेते हैं कि इनकी जिंदगी आलीशान हो जाती है.
वैदिक ज्योतिष में इन राशियों की लड़कियों को बेहद भाग्यशाली कहा जाता है. ऐसी लड़कियों का जीवन बहुत आलीशान होता है और ये खूब खर्चीली होती हैं.
वृष राशि के लड़कियों को आम जिंदगी भाती नहीं है. इनकी पर्सनालिटी आकर्षक होती है. ये पहली ही मुलाकात में किसी को भी प्रभावित कर सकती हैं. अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने वाली इस राशि की लड़कियां खूब खर्च करती हैं. इस राशि का स्वामी शुक्र हैं जो इन लोगों को धन वैभव दोनों देता है जिससे ये लोग अपनी जिंदगी आराम से गुजार सकें
मिथुन राशि का स्वामी बुध हैं जो इस राशि की लड़कियों को कला प्रेमी और जानकार बनाता है. इस राशि की लड़किया खुद के कपड़ों, मेकअप समेत अपनी पर्सनालिटी में निखार लाने वाली हर चीज पर खर्च करती हैं. दिमाग से तेज और भविष्य की सोच रखने वाली इस राशि की लड़कियां बेहद लग्जीरियस लाइफ पसंद करती हैं.
तुला राशि के लड़कियां सुख साधनों में जीती हैं. इनकी पर्सनालिटी शानदार होती है. अपने सपनों को सच करने के लिए इस राशि की लड़किया बहुत मेहनत करती है. ये लोग बहुत व्यवहारिक होती हैं. और खुल कर जिंदगी जीने के साथ ही खुलकर खर्च भी करती हैं.
टाइम की पांबद वृश्चिक राशि की लड़कियां किसी से नहीं डरती है. किसी के दबाव में ये काम नहीं कर पाती है. अपने व्यक्तित्व से ये लोगों को प्रभावित करती है. वृश्चिक राशि की लड़कियों को स्वतंत्रता बहुत प्यारी होती है.