नई दिल्ली। हिन्दुओं के प्रसिद्ध त्योहार चैत्र नवरात्रि आने वाला है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और अराधना होती है. ये पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि को लेकर घरों में अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. नवरात्रि के दिनों को बेहद शुभ और पावन माना जाता है. नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को खरीदकर घर लाना भी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे परिवार में सुख-शान्ति और बरकत आती है. आइए जानते हैं कि हम किस मुहूर्त में अपने घर कोई वाहन लाएं.
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 21 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 22 मार्च को रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.
ये रही शुभ और अशुभ तिथि
मार्च 22, 2023
दिन-बुधवार -अशुभ
वाहन क्रय हेतु वर्जित तिथि
23 मार्च, 2023
दिन -गुरुवार- अशुभ
वर्जित तिथि शुभ नक्षत्र को दूषित कर रही है.
24 मार्च, 2023
दिन शुक्रवार-अशुभ
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है.
25 मार्च, 2023
दिन शनिवार- अशुभ
सप्ताह का दिन वाहन क्रय के लिए वर्जित है
26 मार्च , 2023
दिन रविवार -शुभ
वाहन क्रय का शुभ मुहूर्त है
मुहूर्त: 02:01 अपराह्न से 06:18 पूर्वाह्न
27 मार्च, 2023
नक्षत्र : रोहिणी
तिथि:पंचमी, षष्ठी
मार्च 27, 2023, सोमवार शुभ
वाहन क्रय का शुभ मुहूर्त है.
मुहूर्त: प्रातः 06:18 से सायं 05:27 तक
नक्षत्र : रोहिणी, मृगशीर्ष
तिथि:षष्ठी