नई दिल्ली। शनि देव की कृपा जीवन को फर्श से अर्श पर पहुंचा देती है. जातक पर शनि मेहरबान हैं या नहीं इसका पता केवल कुंडली में शनि की स्थिति से ही नहीं बल्कि हाथ में शनि रेखा और शनि पर्वत से भी लगाया जा सकता है. जिन लोगों के हाथ शनि रेखा होती है वे बेहद लकी होते हैं. इसके अलावा हथेली में शनि पर्वत का भी शुभ स्थिति में होना जातक को जीवन में अपार धन-दौलत, शोहरत, पद-प्रतिष्‍ठा दिलाता है.

हाथ में कोई रेखा मणिबंध के पास से शुरू होकर हाथ के मध्‍य भाग से ऊपर की ओर मध्‍यमा उंगली के नीचे शनि पर्वत तक जाए तो उस रेखा को शनि रेखा कहते हैं. चूंकि यह रेखा भाग्‍य के बारे में बताती है इसलिए इसे भाग्‍य रेखा भी कहते हैं. बहुत लकी लोगों के हाथ में ही लंबी, गहरी, स्‍पष्‍ट और बिना कटी-फटी भाग्‍य रेखा या शनि रेखा होती है, लेकिन जिन लोगों के हाथ में होती है, उनकी किस्‍मत चमक जाती है.

– यदि शनि रेखा कलाई के ऊपरी हिस्‍से से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाए तो ऐसी लंबी शनि रेखा वाले जातक बेहद भाग्‍यशाली होते हैं. वे कम उम्र में ही खासा पैसा कमा लेते हैं. अपनी मेहनत और योग्‍यता के दम पर शोहरत पाते हैं.

– यदि शनि रेखा जीवन रेखा से निकलकर शनि पर्वत तक जाए तो वह भी बहुत शुभ मानी जाती है. ऐसे लोग आसानी से हर काम में सफलता पा लेते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि रेखा कटी-फटी नहीं होनी चाहिए.

– यदि हाथ में शनि रेखा ना हो लेकिन कोई अन्‍य रेखा गुरु पर्वत से निकलकर शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे लोग भी अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. ये लोग लग्‍जरी लाइफ जीते हैं.