बिजनौर। शहर में एजाज अली हॉल के पास शनिवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार तड़के पुलिस ने लहूलुहान शव सड़क पर पड़े देखा तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना की रिकार्डिंग मिली है। मरने से पहले युवक बचाव के लिए चीख भी रहा है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है।
मरने वाला युवक सोनू (25) बिजनौर शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा का रहने वाला है। वह शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता था। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना की रिकार्डिंग मिली है। वारदात एजाज अली हॉल के पास स्थित देसी शराब की दुकान के बराबर में रात में करीब 11:00 हुई। माना जा रहा है कि सोनू और हत्यारोपी दोनों ही शराब के नशे में थे। बाद में हत्यारोपी दीवार कूदकर एजाज अली हॉल के पार्क की तरफ जाता है, कुछ ही देर में वह उधर से ईंट उठा कर लाया और घायल हालत में तड़प रहे युवक के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करता दिख रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।