उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज से भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते दिखाई पड़ रहे है कि उन्होंने माफिया डॉन बृजेश सिंह से 51 लाख रुपये का चंदा लिया था. समाजवादी पार्टी (सपा) ने वीडियो पर सवाल उठाए तो बीजेपी विधायक ने कहा कि जुबान फिसल गई थी.
आजतक से बात करते हुए भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका ने कहा कि गलती से जुबानी फिसल गई और 51 हज़ार की जगह 51 लाख मुंह से निकल गया, यह विडियो आधा है, यह विपक्ष की बदनाम करने की कोशिश है. खैर बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा कुछ भी सफाई दे, लेकिन उनके वीडियो ने विपक्ष को एक मौका तो दे दिया है.
बरहज से भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका 7 अप्रैल को देवरिया शहर के अमेठी मंदिर के पास एक स्कूल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. यहां बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा ने कहा, ’51 लाख रुपया मेरी छोटी बहन ने दिया, सच में बताऊं मैं संजय भाई वह 51 लाख रुपये वैसे के वैसे रखे हैं, चार लाख रुपया एक साल से रखा हूं.’
बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा ने आगे कहा, ‘चार लाख रुपया की जिस दिन व्यवस्था हुई… उस दिन 55 लाख रुपया अपनी बहन को लौटा दूंगा… 51 का 51 देने का कोई मतलब नहीं है और जब-जब मैं चाहता हूं कि रुपया पूरा हो तब तक कोई न कोई पार्टी का कार्यक्रम आ जाता है… अब धीरे-धीरे फिर इंतजार करूंगा 5 पूरा होगा तो 55 लाख पूरा करके दूंगा.’
इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहिए कि भाजपा चुनावों में धनबल ,बाहुबल और सत्ताबल का प्रयोग करके चुनाव प्रभावित करती है
भाजपा के विधायक खुलासा कर रहे कि उन्हें माफिया से लाखों का चंदा मिला था ,दसियों करोड़ रुपए का लेन देन हुआ है
ये स्वीकारोक्ति खुद भाजपा विधायक भरे मंच से कर रहे
इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहिए कि भाजपा चुनावों में धनबल ,बाहुबल और सत्ताबल का प्रयोग करके चुनाव प्रभावित करती है
1/3 pic.twitter.com/HWcgWtBtfp— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) April 11, 2023
बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा ने आगे कहा, ’51 लाख रुपया मुझको उत्तरी भारत का सबसे बड़ा डॉन माफिया बृजेश सिंह देता है और एक 51 लाख रुपया देवरिया का व्यापारी संजय कानोडिया देता है. प्रेम कुश कुशवाहा अपना खजाना खोल देता है कि घटने ही नहीं दूंगा… हमसे क्या लड़ते हैं ये लोग… ऐसे-ऐसे करके दस करोड़ रुपया जनता ने हमें दिया चुनाव लड़ने के लिए और बरहज के इतिहास में जितना वोट दिया उतना किसी को नहीं दिया.’
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा की बहन के पति वाराणसी में डॉक्टर है जबकि संजय कानोडिया, देवरिया का सबसे बड़ा कपड़ा व्यापारी है और प्रेम कुशवाहा रियल स्टेट में अपना लम्बा कारोबार फैला चुका है. वह देवरिया से गोरखपुर,वाराणसी से लखनऊ तक जमीन खरीद फरोख्त के लम्बा कारोबार कर रहा है.