बिजनौर। नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 35 प्रत्याशियों ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र वापस लेकर चुनावी मैदान छोड़ दिया। ये सभी निर्दलीय प्रत्याशी थे। निर्दलीय प्रत्याशी कई राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों का जातीय समीकरण बिगाड़ रहे थे। इसलिए इन्हें मनाने का सिलसिला नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही शुरु हो गया था।

पालिकाध्यक्ष पद के लिए आठ राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों तथा नौ निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे। निर्दलीय प्रत्याशियों में विभिन्न जातियों के हैं। यह निर्दलीय उम्मीदवार राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के जातीय समीकरण को बिगाड़ रहे हैं। इनमें से दो निर्दलीय प्रत्याशी जैनब चौधरी और ललिता ने अपना नामांकन पत्र वापस कर लिया है। अब चुनाव में सात प्रत्याशी डटे हुए हैं। नामांकन के बाद से भी राजनीतिक दलों के अपने पक्ष के निर्दलीय उम्मीदवारों को मनाने में जुटे हुए थे।

धामपुर। नगर पालिका धामपुर में पालिकाध्यक्ष पद को लेकर सात लोगों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किए थे। बृहस्पतिवार को सपा प्रत्याशी मतलूब के समर्थन में पूर्व प्रत्याशी रहे अबुल कलाम ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब सात प्रत्याशी चुनाव में है। भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल, रालोद प्रत्याशी रवि कुमार सिंह और सपा प्रत्याशी मतलूब अंसारी आदि प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नाम वापसी के बाद अब नहटौर में सात, धामपुर में सात, स्योहारा 16, शेरकोट में नौ, अफजलगढ़ में सात व नगर पंचायत सहसपुर में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।

नगीना। निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका के चुनाव अधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 19 प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल हुए थे। बृहस्पतिवार को नाम वापसी के दिन निवर्तमान चेयरपर्सन ताहिरा बेगम के पुत्र शेख शाहनवाज आलम व साहू संतोष कुमार अग्रवाल ने अपना-अपना पर्चा वापस ले लिया। उधर चुनाव अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बढ़ापुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर नौ प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए थे, जिनमें से जांच के दौरान एक प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो गया। नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद पर मोहम्मद इंतखाब ने अपना पर्चा वापस लिया। नगर पंचायत बढ़ापुर अध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी ही मैदान में रह गए।

चांदपुर। निकाय चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नाम वापसी का दिन था। अध्यक्ष पद के लिए 13 नामांकन जमा हुए थे। इसमें से तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। अध्यक्ष पद के लिए अब 10 प्रत्याशी चुनावी दंगल में डटे हुए हैं। इनमें भाजपा से विकास गुप्ता उर्फ रॉकी, कांग्रेस से जिलाध्यक्ष की पत्नी जीनत परवीन, सपा से नाजिम खान, बहुजन समाजवादी पार्टी से मोहम्मद नफीस, राष्ट्रीय लोकदल से मोहम्मद अरशद, भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी से कुलदीप कुमार गुप्ता, आसपा से मोहम्मद ताहिर तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में से शबाना परवीन, मोहम्मद सिराज, वसीम मैदान में डटे हुए हैं।

चांदपुर नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी वार्ड 13 से मैदान में हैं। इनमें कुल प्राप्त 14 नामांकन में से कोई निरस्त नहीं हुआ। न ही किसी ने नाम वापस लिया है।
– इतनेे प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
पालिका – प्रत्याशियों की संख्या
बिजनौर – 2
सहसपुर – 5
अफजलगढ़ – 2
स्योहारा – 1
शेरकोट – 1
धामपुर – 1
नहटौर – 7
जलालाबाद – 0
सहानपुर – 2
नजीबाबाद – 3
किरतपुर – 0
नूरपुर – 1
चांदपुर – 3
झालू – 1
मंडावर – 3
हल्दौर – 3