झालू। कस्बा झालू में शुक्रवार की रात जंगल जाते समय रास्ते में हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने को लेकर पर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ।
शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रहीम (18) पुत्र इकबाल अपने घर से जंगल जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में विद्युत खंभे में उच्च क्षमता का तार लगने से करंट था। इसी दौरान रहीम करंट की चपेट में आकर झुलस गया। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने मामले की सूचना उसके परिजनों को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने झालू बिजलीघर पर फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई और उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सकों ने नाजुक हालत में उसे बिजनौर रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर परिजनों ने विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर उप जिलाधिकारी मोहित कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, हल्दौर कोतवाल उदय प्रताप, झालू चौकी प्रभारी सुमित राठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों व मोहल्लेवासियों को किसी तरह समझा कर कार्रवाई करने का आश्वासन देख कर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।