नजीबाबाद। निकाय चुनाव ड्यूटी में उदासीनता पर 14 मतदान अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद, किरतपुर, नगर पंचायत साहनपुर और नगर पंचायत जलालाबाद से संबंधित कई मतदानकर्मी ड्यूटी से नदारद रहे। कासमियां इंटर कॉलेज नजीबाबाद से बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होनी थीं। इस दौरान कई मतदान अधिकारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।
निकाय चुनाव की महत्वपूर्ण ड्यूटी के प्रति उदासीनता पर नोडल अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा की ओर से 14 मतदान अधिकारियों के खिलाफ नजीबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिन मतदान अधिकारियों पर ड्यूटी पर न पहुंचने की रिपोर्ट दर्ज हुई है, उनमें मनोज कुमार, श्रुति रानी, मंचला लता, पुष्पा गहलौत, ईशा चौधरी, विकास स्वरूप, फहीमा रफत, जैनब खातून, चेतना, दीपिका रानी, सतेंद्र कुमार, हरपाल, कार्तिक जैन और देवेंद्र कुमार शामिल हैं। संबंधित मतदान अधिकारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।