नई दिल्ली. सनातन धर्म में सोमवार का दिन बेहद ख़ास है. इस दिन शिव भगवान की पूजा होती है. कहा जाता है कि इस दिन शिव भगवान की पूजा करने से आप के सभी कार्य सफल होते हैं. शास्त्रों में भी कहा गया है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से आप के सारे दुःख दूर हो जाते हैं. तो आइये जानते हैं कि आप किन 5 उपायों को अपना कर भगवान शिव को खुश कर सकते हैं:
सोमवार के दिन सुबह उठाकर आप स्नान करने के बाद शिव चालीसा का पाठ अथवा शिवाष्टक का पाठ जरूर करें. ऐसा करने से शिव भगवान बहुत जल्दी खुश होते हैं और आप की समस्याओं को दूर करते हैं.
अगर आप के दांपत्य जीवन में समस्या आ रही है तो आप सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष दान करे. इससे आप भी कई परेशानियां दूर हो जाएगी.
सोमवार के दिन लपत्र पर सफेद चंदन का टीका लगाकर शिवलिंग को अर्पित करें. ऐसा करने से आप की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
सोमवार के दिन दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस दौरान इस चीज़ का ध्यान रखें कि बर्तन तांबे का हो और दूध अर्पित करते समय आप ‘ॐ नमः शिवाय; का जाप कर रहे हो.
सोमवार के दिन आप शिव मंदिर में किसी शांत जगह बैठ कर ‘ॐ नमो धनदाय स्वाहा मंत्र’ का 11 माला कर सकते है. ऐसा करने से भगवान बहुत जल्दी खुश होते हैं.