बिजनौर। प्रेमी के साथ गई युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी के पिता के साथ मारपीट कर दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयाघात से मौत होने की बात सामने आई है, लेकिन आरोप पीट पीटकर हत्या किए जाने के लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। उधर मृतक के बेटे के खिलाफ चांदपुर थाने में युवती को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज है।
शुक्रवार को चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती लापता हो गई थी, जोकि शिवाला कला थाना क्षेत्र के गांव मलेशिया के रहने वाले अरविंद (42) के नलकूप पर पहुंच गई। बताया गया कि अरविंद खेत की सिंचाई करने के लिए नलकूप पर पहुंचे थे। जबकि अरविंद का बेटा आदित्य वहां पहले से ही मौजूद था। युवती को देख अरविंद ने उसके गांव के प्रधान को फोन कर दिया और युवती को ले जाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन नलकूप पर पहुंचे तो उस वक्त वह वहां नहीं मिली।
इस बीच युवती के परिजनों और अरविंद के बीच कहासुनी हुई। युवती के परिजनों पर अरविंद से मारपीट करने का भी आरोप है। इसी बीच अरविंद की हालत बिगड़ गई। जिसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मारपीट की वजह से ही अरविंद की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर युवती के परिजनों ने मृतक अरविंद के बेटे आदित्य के खिलाफ चांदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप है।
पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक अरविंद का शव गांव में पहुंचा। जिसके बाद अरविंद के अंतिम संस्कार को परिजन और ग्रामीण बस से गजरौला के तिगरी गंगा घाट जा रहे थे। बताया गया कि गजरौला के पास इनकी बस हाईटेंशन लाइन के खंबे से टकरा गई। जिससे बस में करंट दौड़ गया। करंट लगने से मृतक का बेटा आदित्य और उसका चचेरा भाई रोहित गंभीर रूप से झुलस गए। जबकि इस हादसे में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं।