झालू (बिजनौर)। गोपालपुर गांव निवासी बैंक अधिकारी शिव भारद्वाज और अंकित कुमार की सड़क हादसे में मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों अच्छे दोस्त थे और रविवार शाम अपने घर से बाइक पर मेरठ के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार, शिव भारद्वाज शनिवार को दिल्ली में पेपर देने के बाद घर आ गया था। दोनों साथी बाइक से रविवार शाम मेरठ के लिए निकले।

सोमवार को शिव भारद्वाज को छत्तीसगढ़ के लिए जाना था। शिव की शादी करीब छह वर्ष पूर्व थाना नांगल सोती निवासी रेणु से हुई थी। उसकी पत्नी व तीन व दो वर्ष की बेटी भी छत्तीसगढ़ में रह रही है। अंकित की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव नांगलजट निवासी डोली से हुई थी। उसके चार वर्ष का बेटा व एक वर्ष की बेटी है। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ गांव गोपालपुर में रहते हैं। डोली ने बताया कि उसने रविवार शाम को लगभग साढ़े सात बजे अंकित से फोन पर बात की थी। तब अंकित ने बताया कि वह और उसका साथी रास्ते में एक होटल में खाना खाने के बाद मेरठ जा रहे हैं। उसके कुछ समय बाद डोली का फोन नहीं लगा। विनीत ने बताया कि उनका भाई शिव भारद्वाज किसी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर दिल्ली में देने के बाद घर आया था। उसने रात में शिव को फोन किया, लेकिन नहीं लगा। जिससे वह परेशान हो गया। सोमवार सुबह दस बजे पुलिस ने फोन कर के अंकित व शिव भारद्वाज की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना दी। अंकित अपने घर में इकलौता चिराग था।