बिजनौर। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर भाकियू चढ़ूनी के पदाधिकारी बृहस्पतिवार को डीसीओ से मिलें और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में किसानों ने कहा कि बिलाई चीनी मिल भुगतान करने में बार-बार वादाखिलाफी कर रही है। बकाया भुगतान को लेकर किसानों की 19 जून को बिलाई चीनी मिल पर महापंचायत होगी। इस अवसर पर भाकियू चढ़ूनी के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी, विकास, निशांत चौधरी, मुनेंद्र सिंह, चरण सिंह, राकेश कुमार, ओम प्रकाश, नितिन कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

बिजनौर। योग सप्ताह क्रीड़ा भारती व जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती, गायत्री परिवार, आयुष विभाग के कार्मिकों सहित नगर योगसाधकों कार्यक्रम प्रशांत महर्षि के संचालन में समपन्न हुआ। योगाभ्यास के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी के साथ आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं योग प्रशिक्षकों ने इंदिरा पार्क में पौधरोपण किया। क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह योगी ने बताया कि कल का कार्यक्रम गंगा बैराज पर रहेगा।

बिजनौर। कई सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि कर्मचारियों का वेतन से ईपीएफ व ईएसआई के अंशदान का हिस्सा काटा जाता है, परंतु जमा नहीं किया जा रहा है। पालिका सरकारी हिस्से का अंशदान ठेकेदार को जमा करने को देती है, परंतु ठेकेदार जमा नहीं कर रहा है। उन्होंने डीएम व सीएम से मामले की जांच कराकर कर्रवाई की मांग की।