बिजनौर। अब गन्ना बेल्ट में किसान सहकारी गन्ना समितियों के चुनाव का बिगुल बज गया। गन्ना विभाग ने चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। 14 जुलाई को प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 19 जुलाई को प्रतिनिधियों (डेलीगेट) के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 23 जुलाई को चुनाव होगा और उसी दिन निर्वाचन परिणाम की घोषणा होगी।

गन्ना समितियों के संचालक पदों के चुनाव के लिए दो अगस्त को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। पांच अगस्त को संचालक पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल होंगे। कार्यक्रम जारी होते ही ग्रामीण अंचल में गन्ना समितियों के प्रबंध के चुनाव को राजनीतिक गठजोड़ शुरू हो गए। गन्ना राजनीति के दिग्गजों ने अपनी अपनी गोटियां बिछानी आरंभ कर दी है। बिजनौर जनपद गन्ना क्षेत्र होने के कारण यहां समितियों के चुनाव अहम होते हैं। समितियों के सभापति व संचालक बनने के लिए दावेदार ज्यादा से ज्यादा अपने डेलीगेट बनाने में जुटे हुए है। क्योंकि डेलीगेट ही संचालक को मत देकर उनका उन्हें चुनेंगे।

फिर संचालक अपने मत से सभापति व उप सभापति को चुनेंगे। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने अपना अपना पैनल तैयार करने में लगे हैं। प्रबंध समिति के संचालक बनने के लिए दावेदार पैनल में प्रवेश करने को जुगाड़ में लगे हुए है। सत्ताधारी पार्टी के नेता समितियों पर अपना परचम लहलहाने की रणनीति बना रहे हैं। वहीं विपक्षी दल समितियों के चुनाव पर खामोश है। विपक्ष चुनाव में दस्तक देगा या नहीं ये तो आने वाला समय ही निर्धारित करेगा।