बढ़ापुर (बिजनौर)। क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर में शादी कार्यक्रम में बराती युवकों को डीजे पर उत्पात मचाने से रोकने पर युवकों ने दुल्हन के ताऊ व भाइयों पर हमलाकर घायल कर दिया। इसी विवाद के चलते बरात को बिना दुल्हन लिए लौटना पड़ा। इस मामले में दुल्हन के पिता की ओर से छह युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर में नत्थू सिंह की पुत्री की बरात मंडावली थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा से आई थी। बरात की चढ़त में शामिल युवकों ने डीजे की धुन पर डांस के दौरान जमकर उत्पात मचाया। बरात की चढ़त के बाद विवाह स्थल पर यह युवक डीजे पर आपा खोकर नाचने लगे तो दुल्हन के ताऊ हरि सिंह ने बराती युवकों को ऐसा डांस करने से रोका तो डांस कर रहे युवक आग बबूला हो गए और गुस्से में आकर उन्होंने दुल्हन के ताऊ हरि सिंह को पीटना शुरू कर दिया।
अपने ताऊ के साथ बरातियों की मारपीट होती देख दुल्हन के भाई राजवीर सिंह व राजीव कुमार एवं एक अन्य ग्रामीण हरिश्चंद्र वहां बीच बचाव करने पहुंचे तो इन बराती युवकों ने इन लोगों के साथ भी जमकर मारपीट की। इन युवकों पर तमंचे से फायर करने का भी आरोप है। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने घायल दुल्हन के ताऊ हरि सिंह, दुल्हन के भाई राजवीर सिंह व राजीव कुमार और एक अन्य ग्रामीण हरिश्चंद्र को उपचार के लिए नगीना सीएचसी पहुंचाया।
बताते हैं कि बराती युवकों की उसके ताऊ व भाइयों के साथ की गई मारपीट से क्षुब्ध दुल्हन ने दूल्हे के साथ फेरे लेने से साफ इन्कार कर दिया। मामला बढ़ता गया और कोई बात नही बनने पर बरात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के पिता नत्थू सिंह की तहरीर पर उसके परिजनों के साथ मारपीट करने वाले बरात में शामिल छह लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह के अनुसार इस घटना में नामजद आरोपी मंडावली निवासी प्रशांत कुमार, सुमित, प्रिंस, नीटू चौहान व एक किशोर पुलिस हिरासत में है। जिनके चालान की तैयारी की जा रही है जबकि एक नामजद आरोपी हनी शर्मा अभी फरार है। उधर, ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि दोनों पक्षों के रिश्तेदार वर वधु-पक्ष के बीच समझौता कराने के प्रयास में लगे है।