बिजनौर| बिजनौर जेल के बाहर शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे अचानक गोलियां तड़तड़ाने लगीं। गोलीबारी में एक बदमाश की मौत भी हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बदमाश अपने एक साथी के साथ जेल से रिहा होने वाले बंदी की हत्या के इरादे से यहां आया था। पुलिस ने मृतक के साथी और रिहा होने वाले बंदी को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही थी। घटना में एक जेलकर्मी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। घटना से हड़कंप मच गया और एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच और मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार बिजनौर जेल के बाहर शुक्रवार रात अचानक गोलीबारी हो गई, तभी एक युवक जेल की तरफ भागता हुआ आया, जिसका दो बदमाश हाथों में तमंचा लेकर पीछा कर रहे थे। इसी बीच एक जेलकर्मी व जेल चौकी का सिपाही भी जेल गेट पर पहुंच गए और तीनों को पकड़ने का प्रयास किया। तभी एक बदमाश के सीने में गोली लग गई, जबकि जेल व पुलिसकर्मियों अन्य दोनों को पकड़ लिया। पुलिस घायल को जिला अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मरने वाला युवक अमरोहा निवासी विशाल पंडित है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी मिली कि विशाल अपने साथी रौनक पुत्र धर्मेंद्र निवासी हीमपुरदीपा एक साथ आए थे और जेल से रिहाई के बाद राजन नाम के युवक पर हमला किया था। पुलिस ने रौनक व राजन पुत्र नरपाल निवासी गांव शादीपुर जौना थाना किरतपुर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जाता है कि राजन एक सप्ताह पहले किरतपुर कॉलेज के बाहर फायरिंग के मामले में जेल में बंद था, जिसकी शुक्रवार शाम रिहाई हो रही थी। पुलिस को घटनास्थल से 315 बोर के दो तमंचे भी मिले हैं।