बिजनौर, नजीबाबाद/जलालाबाद। ऑनलाइन गेम खेलने वाले एक व्यक्ति को 6.88 लाख रुपये गंवाने पड़े। गेम खेलने में तकनीकी खराबी आने पर लिए गए कस्टमर केयर के नंबर से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये उड़ा लिए।

ग्राम पंचायत राहूखेड़ी कौरा उर्फ राजारामपुर निवासी मो.शहजाद दक्षिणी अफ्रीका में बाल काटने का काम करता है। मो.शहजाद ने ऑनलाइन तीन पत्ती गेम अपने मोबाइल में डाउनलोड किया। गेम खेलते समय परेशानी आने पर शहजाद ने गूगल से तीन पत्ती का कस्टमर केयर नंबर लिया। बताया जाता है कि जो कस्टमर केयर नंबर लिया गया। उस नंबर से उसकी परेशानी दूर करने के लिए व्हाट्सएप पर एक एप डाउनलोड कराया गया। एप डाउनलोड होने के बाद एनीडेस्क के माध्यम से शहजाद का मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर हैक कर उसके अकाउंट से 6.88 लाख रुपये से अधिक की धनराशि उड़ा ली गई।

बैंक से संपर्क करने पर कई बैंकों में अलग-अलग किस्तों में धनराशि उड़ाने की पुष्टि हुई। मो. शहजाद ने इस संबंध में नजीबाबाद थाने को साइबर क्राइम से लाखों रुपये उड़ाने के संबंध में तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।